Logo
छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहलाने वाले राजिम त्रिवेणी संगम स्थल पर कुंभ 'कल्प' 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 

सोमा शर्मा-नवापारा। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह सोमवार की सुबह अभनपुर तहसील के नयापारा पहुंचे। उन्होंने वहां रायपुर जिले के क्षेत्र में राजिम कल्प कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। 

Collector takes stock of preparations
तैयारियों का जायजा कलेक्टर 

 उल्लेखनीय है कि, 24 फरवरी से 8 मार्च तक राजिम कुंभ 'कल्प' एक बार फिर से प्रारंभ होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश के प्रयागराज त्रिवेणी संगम में होने वाले कल्प कुंभ का आयोजन रायपुर, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले की भूमिका होती है।
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों इस बात का ध्यान रखने को कहा। नवापारा नगर पालिका के अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यस्था दुरुस्त रखने और इसके लिए मॉनिटरिंग टीम बनाने के निर्देश दिए।  खाद्य विभाग को निर्देशित करते हुए दाल-भात सेंटर की पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने, जिससे समय से शुरुआत की जा सके। पीएचई विभाग को पेयजल, शौचालय की व्यवस्था एवं दुकान का आवंटन सुव्यस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। 

कुंड की साफ-सफाई की खास हिदायत

कलेक्टर ने राजिम कुंभ 'कल्प' के लिए जिले में बनने वाले कुंड की साफ - सफाई अच्छे ढंग से, सड़कों के किनारे पुराने वाहन को हटाने, निर्माण सामग्री भी भीतर रखें ताकि यातायात सुव्यवस्थित रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि नदी के पास सड़कों के किनारे जाली और बेरिकेंडिंग लगाया जाए। डॉ. सिंह ने रेलवे से कहा कि, रेल पांत को व्यवस्थित करें ताकि पार्किंग में दिक्कत ना हो। उन्होंने राजिम कुंभ मेले की सतत निगरानी करने पुलिस प्रशासन, राजस्व और नगर पालिका की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए।  

हाईवे निर्माण का भी लिया जायजा

कलेक्टर डॉ. सिंह ने अभनपुर में राजिम-अभनपुर हाईवे के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित अभनपुर,नवापारा तहसील,नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

5379487