Logo
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने राज्य के क्रिकेटरों को बड़ा प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से CCPL का भव्य आयोजन किया है।   

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के महत्वाकांक्षी आयोजन CCPL की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार की शाम संपन्न हुई। सीएम को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन अचानक उनके दिल्ली दौरे की वजह से वित्त मंत्री ओपी चौधरी और खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने CCPL का शुभारंभ किया। इस अवसर पर CCPL के ब्रांड एम्बेसडर सुरेश रैना भी मौजूद रहे। 

अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर CCPL का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा- खुशी की बात है IPL की तर्ज पर CCPL का आयोजन रायपुर में हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि, इस लीग से छत्तीसगढ़ के सितारे चमकेंगे। उन्होंने कहा- प्रदेश में हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के सभी प्रयास करेगी। श्री चौधरी ने कहा कि, खेल में हार- जीत मायने नहीं रखता। एक विजेता बनेगा तो दूसरा बाजीगर बनेगा। 

CCPL के जरिए यहां के खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचेंगे: रैना

वहीं कार्यक्रम में मौजूद खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- हमने ही बनाया है, हम ही सवारेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि, विष्णुदेव साय की सरकार खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इस अवसर पर CCPL के ब्रांड एम्बेसडर सुरेश रैना ने कहा- CCPL के जरिए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी नेशनल, इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचेंगे।

सिंगर बी प्राक और उनकी टीम ने समां बांधा 

इसके बाद CCPL के शुभारंभ पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति शुरू हुई। बॉलीवुड सिंगर बी प्राक और उनकी टीम ने रंगारंग परफॉर्मेंस दी। इसके बाद ओपनिंग मैच रायपुर राइनोज और बिलासपुर बुल्स टामों के बीच खेला जाएगा।

5379487