Lava New Upcoming Smartphone: घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड लावा अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने संकेत दिया है कि यह फोन आधुनिक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा। लावा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन- Lava Blaze Duo 5G को लॉन्च किया, जो ग्राहकों के बीच आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। अब, कंपनी एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
आ रहा है लावा का नया स्मार्टफोन
टिपस्टर अभिषेक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरों पोस्ट किया है और दावा किया है कि यह लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन है। साथ ही टिपस्टर ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले और 50MP डुअल कैमरा के साथ आएगा। डिवाइस को शानदार ब्लू कलर में दिखाया गया है। हालांकि, उम्मीद है कि इसे और भी कलर्स ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Lava to launch a new smartphone soon.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 25, 2024
📱 Punch hole display
📸 50MP dual rear camera pic.twitter.com/Aclcq8BKAd
Lava New Upcoming Smartphone: प्रमुख फीचर्स पर एक नजर में
- डिस्प्ले: पंच होल डिज़ाइन के साथ, जो स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को और बेहतर बनाएगा।
- कैमरा: 50MP का डुअल रियर कैमरा, जो स्पष्ट और शानदार तस्वीरें खींचने में सक्षम होगा।
यह भी पढ़ें: नए साल से पहले Samsung Galaxy S23 Ultra पर बंपर ऑफर, महज इतने रुपए में खरीदने का मौका
लावा ने पिछले कुछ समय में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो बजट फ्रेंडली और फीचर पैक्ड रहे हैं। नए स्मार्टफोन से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च की तारीख और अन्य विवरणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे नए साल के मौके पर पेश किया जा सकता है।