Logo
कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा में भी बड़ी हार मिली है। लगातार दूसरी हार के बाद पार्टी के भीतर से ही आवाजें उठने लगी हैं।

रायपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से कांग्रेस में भीतर से ही बड़े नेताओं के खिलाफ आवाज उठने लगी है। नेताओं के दूसरे क्षेत्रों में जाकर चुनाव लड़ने को लेकर नेता मुखर हो रहे हैं। पूर्व पसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा है कि, वरिष्ठ नेताओं के चुनाव लड़ाने पर सभी की सहमति बनी थी। लेकिन कोई बाहर जाकर चुनाव लड़े, इस पर किसी तरह की मंजूरी नहीं थी। 

पूर्व पसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने दुर्ग के कई नेताओं को चुनाव लड़ाने पर कहा कि, दुर्ग लोकसभा से मंत्रिमंडल में चार-पांच लोगों को जगह मिली थी। इसके बाद भी वहां कांग्रेस को इतनी बुरी हार मिली है। दुर्ग के नेता बाहर प्रचार करने चले गए, इसका भी नुकसान हुआ है। हम उम्मीद करते हैं, जल्द इन बातों की समीक्षा होगी। 

हड़बड़ी में पीएम शपथ ग्रहण कर रहे 

नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण को लेकर पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि, पहली बार ऐसा हो रहा है कि, हड़बड़ी में कोई PM शपथ ग्रहण कर रहा है। क्योंकि अब तक निर्वाचन आयोग ने नतीजों को राजपत्र पर प्रकाशित तक नहीं किया गया है। किसी तरह की बगावत न हो जाए, इसी डर से वे शपथ की हड़बड़ी कर रहे हैं। 

पीएम को अपनों पर भरोसा नहीं 

PCC चीफ धनेंद्र साहू ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, लगता है मोदी को अपने लोगों पर भरोसा नहीं है। निर्वाचित सांसदों की मीटिंग नहीं हुई और मोदी नेता बन गए। उन्हें डर है कि, कहीं कोई बड़ा खेला ना हो जाए।

5379487