Logo
छत्तीसगए़ में CBI को लेकर सियासत पिछले कई साल से चल रही है। कांग्रेस ने प्रदेश में इस केंद्रीय जांच समिति की एंट्री बेन कर रखी थी। अब उसी एजेंसी से जांच की मांग हो रही है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को कवर्धा जिले के गोसेवक साधराम यादव की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। अपनी सरकार के दौरान प्रदेश में सीबीआई को की एंट्री बेन करने वाली कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने साधराम हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हंगामा किया। कांग्रेसी विधायक गर्भगृह में घुसकर नारेबाजी करने लगे, जिसके चलते वे सभी निलंबित हो गए। इसके बाद सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। 

दरअसल विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के तीन यादव विधायकों देवेंद्र यादव, रामकुमार यादव और द्वारकाधीश यादव ने साधराम हत्याकांड के मामले को उठाया। इन विधायकों ने इस हत्या की CBI जांच की मांग की। साथ ही साधराम यादव के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा भी मांगा। विधायक देवेंद्र यादव, रामकुमार यादव, द्वारकाधीश यादव ने कहा- इस मामले की CBI जांच कराना जरूरी है, सरकार इस संबंध में घोषणा करे। अपनी इसी मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी।

बेन करने वालों को अब सीबीआई की याद आ रही : बृजमोहन
 
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- यह बेहद गंभीर विषय है, पीड़ित परिवार को न्याय मिले। इसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी बहस होने लगी। इसी बीच विपक्ष की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस के लोगों को तो CBI पर भरोसा ही नहीं था, अपनी सरकार के दौरान बैन कर रखा था। 

भूपेश-बृजमोहन के बीच तीखी बहस

CBI को प्रदेश में बैन करने के मसले पर भूपेश बघेल और बृजमोहन अग्रवाल के बीच तीखी बहस भी हुई। भूपेश बघेल ने कहा- घटना की CBI जांच कराएंगे क्या ये बताएं। उनहोंने आरोप लगाया कि, सत्तापक्ष का एक विषय पर अलग दूसरे पर अलग दृष्टिकोण है। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने गर्भगृह में घुसकर नारेबाजी शुरू कर दी। गर्भगृह में प्रदर्शन करने पर कांग्रेस विधायक स्वत: ही निलंबित हो गए। फिर विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

भुवनेश्वर साहू हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच

उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस के विधायकों के आज इस मसले पर हंगामे के पीछे बुधवार को भुवनेश्वर साहू हत्याकांड की सीबीआई जांच का ऐलान था। भुवनेश्वर साहू के पिता और साजा से भाजपा विधायक ईश्वर साहू की मांग पर सदन में गृहमंत्री ने सीबीआई जांच का ऐलान किया है। कांग्रेसी इसी को लेकर आरोप लगा रहे थे कि, दोनो हत्याकांडों पर अलग-अलग रवैया अपना रही है।

5379487