Logo
छत्तीसगढ़ में सरकारी विभागों और रसूखदारों पर बिजली के भारी भरकम बकाये ने बिजली कंपनी को चिंता में डाल दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी विभागों और रसूखदारों पर बिजली के भारी भरकम बकाये ने बिजली कंपनी को चिंता में डाल दिया है। अब इन बड़े बकायादारों से वसूली के लिए सीएसपीडीसीएल दो दिनों तक मैराथन बैठक करने जा रहा है। 21 और 22 अगस्त को सीएसपीडीसीएल में बड़े बकायादारों से वसूली को लेकर बड़ी बैठक होगी। हरिभूमि में खबर प्रकाशित होने के बाद सीएसपीडीसीएल ने बड़े बकायादारों की सुध ली है। इसे लेकर विशेषतौर पर बैठक बुलाई गई है। 

हरिभूमि ने खुलासा किया था कि सरकारी विभागों और प्राइवेट सेक्टर ने सीएसपीडीसीएल को 4 हजार 394 करोड़ का चपत लगाया है। नगरीय निकाय, पंचायत, स्कूल शिक्षा विभाग के साथ ही कई रसूखदार करोड़पतियों ने भी बिजली का बिल लंबे समय से नहीं पटाया है। जबकि ऐसे उपभोक्ताओं को लगातार सीएसपीडीसीएल की ओर से नोटिस जारी की जा रही है। बिल नहीं पटाने वालों में आईएएस एसोसिएशन से लेकर कई बड़े उद्योग भी शामिल हैं। 

सभी रीजन से मंगाए डेटा

सीएसपीडीसीएल के उच्च पदस्थ सूत्रों ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के सभी रीजन से बकायादारों के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी गई है। हर बार बैठकों में राजख वसूली पर चर्चा की जाती है, लेकिन इस बार बड़े बकायादारों पर फोकस होगा। यही वजह है कि दो दिनों तक बैठकें बुलाई गई हैं।

होगी कार्रवाई

सीएसपीडीसीएल के एमडी भीम सिंह ने बताया कि, बड़े बकायादारों से वसूली को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस संबंध में विस्तृत चर्चा के लिए 21 और 22 अगस्त को बैठक होगी। बड़े बकायादारों से वसूली के लिए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

5379487