Logo
दंतेवाड़ा जिले में 25 साल बाद बीजेपी ने कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया है। जनपद क्षेत्र क्रमांक 02 पर कांग्रेस नेता की पत्नी को भाजपा नेता पत्नी दीपिका ने 3 वोटों से हराया।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 25 साल बाद बीजेपी ने कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जनपद क्षेत्र क्रमांक 02 पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम की पत्नी अवधेश पुष्पा गौतम और भाजपा नेता सुमित भदौरिया की पत्नी दीपिका सुमित भदौरिया के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में 20 साल से लगातार जनपद चुनाव जीतने वाले अवधेश गौतम को 3 वोटो की हार मिली। इस चुनाव में अवधेश गौतम की राजनैतिक साख लगी थी। 

चारो ग्राम पंचायत में 8 मतदान केंद्र बने थे। मतगणना के समय पल पल परिणाम उतर चढ़ रहे थे। जिस पर बहुत से दिग्गज दंतेवाड़ा से राजधानी नजर टिका रखे थे। इस चुनाव में कुल मत 3468 मतदाताओं ने वोट किया। मतगणना में 155 वोट रिजेक्ट हो गये। जिसके कारण 3313 वैध मतों की गणना हुई। जिसमे से 1655 मत अवधेश पुष्पा गौतम को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह पर पड़ा। वहीं दीपिका सुमित भदौरिया को 1658 मत बरगद छाप चुनाव चिन्ह पर मिले। जहां नकुलनार, हड़मामुंडा, हितावर, पदरपारा के बूथ 258 वोटों की लीड मिली थी। जिसे अवधेश गौतम ने मैलेवाड़ा के दो बूथ एक पर 100, दूसरे 79, तीसरे पर 46 वोट की बढ़त बनाई। तीनों पोलिंग की बढ़त में 255 वोट ही उनके खाते में आये इस तरह से रोमांचक मुकाबले में 25 सालों का किला 3 वोट से ढह गया।

एजेंट ने को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला 

इस कम मतों के जीत के आंकड़े को बदलने के लिए अवधेश पुष्पा गौतम के हितावर कुंजामपारा में बैठे एजेंट शुभम गौतम ने पीठासीन अधिकारी पर जोर जबरदस्ती अभद्रता करते हुये बरगद छाप के 3 मतों को छिपाने की कोशिश की, जिसे वे अंडर गारमेंट पर छिपा रहे थे। जिसे मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने बल पूर्वक निकाल दिया। दरअसल, यह सब अवधेश गौतम की राजनैतिक सीट को बचाने के प्रयास में ताकत झोंक रहे थे। 

सुमित भदौरिया ने निकाला विजय जुलूस  

जीत के बाद देर रात आतिशबाजी और जीत का गुलाल आसमान में उड़ता रहा, दूसरे दिन अपने युवा समर्थको के साथ एक भव्य जुलूस निकाला गया। जो पूरे जनपद क्षेत्र में भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त किया गया। सुमित भदौरिया ने कहा कि, जनता ने परिवर्तन दिया है, हम सेवा करेंगे। ये जीत हर उस बड़े बूढ़े युवाओ को समर्पित करता हूं, मैं जो भय, आतंक और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ाई लड़ा और अंत मे सत्य की जीत हुई।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487