Logo
रायपुर के कालीबाड़ी में स्थित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने गुरुवार को हॉस्टल वार्डन के खिलाफ मोर्चा खोला दिया।

रायपुर। गुरुवार को पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है। वहीं दूसरी ओर राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी में स्थित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने अपनी मांग को लेकर मोर्चा खोला दिया है। हॉस्टल वार्डन के खिलाफ इन छात्राओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया। छात्राओं के हाथों में तख्तियां और बैनर थे, जिन पर उनकी मांगें और नारे लिखे हुए थे। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने छात्रावास की अधीक्षिका के खिलाफ गहरी नाराजगी और विरोध जताया है। 

यहां देखिए आदेश 

बताया जा रहा है कि, इस प्रदर्शन में लगभग 300 छात्राएं शामिल थीं। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने आरोप लगाया कि, अधीक्षिका आरती निकोसे को छात्रावास में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई थी। लेकिन अधीक्षिका ने इस समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया। जिससे नराज होकर छात्राओं ने गुरूवार को उनके खिलाफ मोर्चा खोला दिया। 

इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ के डीएड प्रशिक्षितों के लिए बड़ी खबर

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी  

कालीबाड़ी चौक पर हॉस्‍टल की अधीक्षिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्राओं ने छात्रावास में बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए छात्रावास का संपूर्ण प्रभार अधीक्षिका बसन्ती तिर्की को सौंपा ज्ञापन गया। छात्राओं ने कहा कि, अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो भविष्य में अधिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।   

 

5379487