Logo
बस्तर में सीसीएफ की टीम ने ढाई लाख रूपये की अवैध लकड़ी और औजार जब्त किया है। चित्रकोट के एसडीओ ने दोरनापाल परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोसागुड़ा में छापा मारा और लकड़ी का जखीरा जब्त किया। 

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सीसीएफ की टीम ने ढाई लाख रूपये की अवैध लकड़ी और औजार जब्त किया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र चित्रकोट के एसडीओ ने दोरनापाल परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोसागुड़ा में छापा मारा और लकड़ी का जखीरा जब्त किया। जहां 26 नग सागौन, बीजा के चिरान, आरा और पलंग आदि बरामद किया गया है। 

वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कोसागुड़ा गांव में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई कर फर्नीचर निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद ग्राम कोसागुड़ा निवासी शंकर नायक और भीमा नायक के घर बाड़ी में रेड मारी गई। जहां आरा मशीन के साथ बड़ी संख्या में सागौन चिरान, अर्द्धनिर्मित फर्नीचर, अवैध परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल और औजार जब्त किया गया है।

डीएफओ को कारण बताओ नोटिस

सीसीएफ आरसी दुग्गा ने बताया कि, सुकमा के डीएफओ को कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है। सुकमा के डीएफओ, एसडीओ और परिक्षेत्र अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

5379487