Logo
धमतरी जिले के ग्राम छिपली में दो भाइयों में खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घटना उतारा दिया। 

अंगेश हिरवानी - नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम छिपली में दो भाइयों में खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घटना उतारा दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नगरी थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को ग्राम छिपली के नवज्योति टिकरापारा निवासी चिंताराम नवरंग का बड़े बेटे कन्हैया लाल नवरंग और उनके छोटे पानेश कुमार नवरंग के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों हाथापाई पर आ गए। इस हाथापाई के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के सर में पत्थर से मारा दिया, ज्यादा ब्लेडिंग होने के कारण बड़े भाई की मौत हो गई। नगरी में पोस्टमार्टम होने के बाद पता चला कि, सर में गहरी चोट के कारण मौत हुई है। पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 

jindal steel jindal logo
5379487