Himani Murder Case: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। बीते रविवार की रात को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवक का नाम सचिन है, जो कि बहादुरगढ़ का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, हिमानी की हत्या की वजह ब्लैकमेलिंग बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि हिमानी आरोपी को ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते आरोपी ने उसका मर्डर कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आरोपी ने किए कई बड़े खुलासे
हिमानी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल और गहने बरामद किए गए हैं। इसके अलावा शुरुआती जांच में आरोपी सचिन ने अपना गुनाह कबूल किया है कि उसी ने हिमानी की हत्या की है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने मोबाइल के चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या की थी, जिसके बाद उसने शव को सूटकेस में भरकर रोहतक में सांपला बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने दावा किया है कि वह हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था।
इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने थे, जिसकी वीडियो हिमानी ने रिकॉर्ड कर ली थी। इसके साथ आरोपी ने बताया कि इस वीडियो के जरिए ही हिमानी उसे ब्लैकमेल करके पैसे मांग रही थी। सचिन ने बताया कि उसने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन हिमानी ने उसकी बात नहीं सुनी, जिसकी वजह से उसने घर में ही गला दबाकर हिमानी की हत्या कर दी। बता दें कि आरोपी सचिन की शादी हुई है और उसके दो बच्चे भी हैं।
पुलिस का सामने आया बयान
रोहतक में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, सचिन और हिमानी की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। आरोपी सचिन अक्सर हिमानी के घर आता-जाता था। इसी बीच वह 27 फरवरी को भी रात करीब 9 बजे हिमानी के घर गया था। वह पूरी रात वहीं पर रुका रहा। इस दौरान अगले दिन 28 फरवरी को उन दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सचिन मे हिमानी को चुन्नी से बांधकर मोबाइल के चार्जर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हाथापाई के दौरान सचिन के हाथ में भी चोट लगी थी, जिसका खून हिमानी की रजाई पर गिर गया था।
सबूत मिटाने की भी कोशिश
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सचिन ने खून लगे रजाई के कवर को निकालकर हिमानी के शव के साथ सूटकेस में पैक कर दिया। इसके बाद उसने हिमानी के गहनों के साथ मोबाइल और लैपटॉप के साथ एक बैग में रखकर हिमानी की स्कूटी से अपने गांव बहादुरगढ़ चला गया। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी सचिन रात को 10 बजे दोबारा घर लौटा और ऑटो किराए पर लेकर सूटकेस में रखे शव के साथ सांपला इलाके में पहुंचा। वहां पर रात करीब 10 से 11 बजे आरोपी ने शव को फेंककर बस से फरार हो गया।
#WATCH | Rohtak, Haryana: Visuals of the accused arrested in connection with the murder case of Congress worker Himani Narwal. The accused has been identified as Sachin.
— ANI (@ANI) March 3, 2025
As per police, he killed Himani after they had a fight over some issue on February 27.
(Source: Rohtak… https://t.co/raM74SU2i4 pic.twitter.com/F7hSF5OmxC
हत्याकांड का खुलासा होने के बाद परिजन ले गए शव
सोमवार दोपहर में हत्याकांड का खुलासा होने के बाद परिजन पीजीआई रोहतक से हिमानी का शव लेकर गए। बता दें कि करीब 3 बजे एडीजीपी केके राव ने इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए आरोपी सचिन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम होने के बाद शव को लेकर रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक, हिमानी का अंतिम संस्कार वैश्य कॉलेज के पास स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।