गोपी कश्यप- नगरी। बड़े झाड़ के जंगलों में आवास निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने के साथ ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मैं हरसंभव प्रयासरत रहूंगा।

उक्त बातें बलजीत छाबड़ा, भाजपा से अध्यक्ष पद के लए अधिकृत प्रत्याशी ने नगर पंचायत नगरी में चुनाव प्रचार- प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड क्रमांक 2 में कही। बड़े झाड़ वाले जंगल से लगे क्षेत्र के रहवासियों ने बलजीत छाबड़ा को इस समस्या से अवगत कराकर उनसे इस मामले पर गौर करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। इस पर श्री छाबड़ा ने कहा कि, बड़े झाड़ वाले जंगल में आवास निर्माण के लिए शासन की नियमावली रहती है, इसे शासकीय स्तर पर बदलाव कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में मैं हर लडाई लड़ने को तैयार हूं। क्योंकि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, जिसका लाभ आप सभी को मिलेगा। 

कांग्रेसियों ने कभी नहीं सुनी हमारी बात  

वहीं इस बड़े झाड़ जंगल से लगे क्षेत्र के रहवासियों ने कहा कि, अब तक कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों ने इस समस्या पर कोई उचित पहल नहीं की। शायद जिसके चलते हम आज प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना का लाभ लेने से वंचित हैं। जनसंपर्क के दौरान वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।