Logo
बलौदाबाजार हिंसा में बड़ी संख्या में गिरफ्तार आरोपियों को अब जमानत मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार 3 फरवरी को 13 आरोपियों को जमानत मिली है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट हिंसा और आगजनी केस में 13 और आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने सोमवार को कुल 25 केसों में 13 आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली। उल्लेखनीय है कि, इससे पहले भी 14 अन्य आरोपियों की भी जमानत उच्च न्यायालय से हुई थी। इसी मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी अभी तक जेल में बंद हैं, जिनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई है। दसकी सुनवाई 20 फरवरी को होगी। उसके बाद ही उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है। 

जिनको जमानत मिली है उनके नाम इस प्रकार हैं...

1 मोहन राय 
2 शुभम चेरियन 
3 नारायण बंजारे
4 संतोष बंजारे
5  दिलीप मिरी 
6 निक्कू उर्फ नितेश टंडन
7 लोकेश बंजारे
8 मदन लाल
9 कौशल गायकवाड़ 
10 टिकेश्वर उर्फ पप्पू
11 देवराज बंजारे
12 राहुल चेलक 
13 करण जोशी

5379487