संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की केसदा गांव के जगनी कामू बैगा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से आज नामांकन जमा किया। इस दौरान वह अपने पारंपरिक बैगा वेशभूषा और नृत्य रैली के साथ नजर आयीं। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी बनाया है। यह फैसला न सिर्फ उनके लिए, बल्कि बैगा समाज की महिलाओं के लिए भी गर्व का विषय है।
कबीरधाम जिले की केसदा गांव के जगनी कामू बैगा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से आज नामांकन जमा किया। इस दौरान वह अपने पारंपरिक बैगा वेशभूषा और नृत्य रैली के साथ नजर आयीं। pic.twitter.com/7HNeSrmN8I
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 3, 2025
जगनी कामू बैगा की इस उपलब्धि को विशेष महत्व इस कारण से भी दिया जा रहा है, क्योंकि बैगा समाज हमेशा से आदिवासी समुदाय का हिस्सा रहा है। पारंपरिक रूप से राजनीतिक प्रतिनिधित्व में उनकी भागीदारी कम रही है। अब जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है, तो यह उस बदलाव का प्रतीक बन चुका है, जिसे हम अपने समाज में देखना चाहते हैं। खासकर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए।
समाज के लिए बने प्रेरणा स्रोत
जगनी कामू बैगा ने अपनी शिक्षा में भी सफलता हासिल की है। उन्होंने बीए की डिग्री प्राप्त की है, जो उनके समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। पारंपरिक आदिवासी समाज में जहां लड़कियों की शिक्षा को प्राथमिकता नहीं दी जाती थी, वहीं जगनी ने अपनी शिक्षा पूरी की।