कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में निर्वाचन कार्य में बाधा डालने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माता देवालय भाटापारा की प्रधान पाठक जेसमीन राजसिंह निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहीं थीं। इसके अलावा उनपर उच्च अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप है। मामले में कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी बलौदाबाजार- भाटापारा दीपक सोनी ने प्रधान पाठक जेसमीन राजसिंह को निलंबित कर दिया है।
सारंगढ़ के श.वीर नारायण सिंह कॉलेज के प्राचार्य पर भी गिरी गाज
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्राचार्य को निलंबित किया गया है। शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के प्राचार्य उमाशंकर मिश्र पर गाज गिरी है। दरअसल, प्राचार्य उमाशंकर मिश्र की ड्यूटी नगर पंचायत भटगांव में सहायक रिटर्निग ऑफिसर के पद में लगाई थी लेकिन वह लगातार अनुपस्थित रहे। मामले में कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।