Logo
पेंड्रा में मतदाता सूची ने पति-पत्नी के बीच बंटवारा कर दिया। रामकुमार और उनका परिवार वर्षों से पेंड्रा के वार्ड 14 में निवास करता है। पति रामकुमार रजक और उनकी पत्नी परमेश्वरी रजक को मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी ने अलग कर दिया है।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा  में मतदाता सूची ने पति-पत्नी के बीच बंटवारा कर दिया। यह बात सुनने में भले ही अटपटी लगे, लेकिन ऐसा सच मे हुआ है। चुनाव में वोट किसे दें, इस पर परिवार के सदस्यों की राय अलग-अलग होना तो आम बात है। लेकिन पेंड्रा नगर पालिका परिषद में प्रशासन की वार्डबंदी ने एक दंपति को ही बांट दिया हैं। ऐसा हुआ है पेंड्रा में सब्जी बेचकर जीवन यापन करने वाले रामकुमार रजक के साथ। 

दरअसल, पेंड्रा नगर पालिका परिषद के रहने वाले रामकुमार और उनका परिवार वर्षों से पेंड्रा के वार्ड 14 में निवास करता है। इस बार होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में पति रामकुमार रजक और उनकी पत्नी परमेश्वरी रजक को मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी ने अलग कर दिया है। पति रामकुमार रजक का नाम मतदाता सूची में जहाँ पेंड्रा के वार्ड 14 में शामिल हैं। वहीं पत्नी परमेश्वरी को वार्ड 15 की सूची में शामिल किया गया है। जिसके बाद से दोनों पति पत्नी के बीच अनबन भी शुरू हो गया है। 

इसे भी पढ़ें... रहवासी इलाके में बाघिन ने जमाया डेरा : पांच जानवरों का किया शिकार, जान जोखिम में डाल फोटो-वीडियो बनाने पहुंच रहे लोग 

पत्नी का दूसरे वार्ड में कर दिया नाम  

रामकुमार रजक का कहना है कि साजिश के तहत मेरी पत्नी का नाम दूसरे वार्ड में किया गया है। जबकि, पिछले कई चुनावों मैं और मेरा परिवार पेंड्रा के वार्ड 14 में रहकर उसी मतदाता सूची के अनुसार वार्ड नंबर 14 से वोट डालते आए हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर कोर्ट में भी अपील करने की बात कही है। 

5379487