Logo
जशपुर में डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम के लिए मृतक के परिजनों से एक हजार रुपए की मांग की। इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने MBBS डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक MBBS डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम के लिए मरीजों के परिजनों से 500 रुपए लिए मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों तक भी की गई है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल यह पूरा मामला पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुड़केलखजरी का है। जहां पर खेत मे काम करने के दौरान एक युवक बेहोश हो गया था। जिसे आनन फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम अगले दिन सुबह करने की बात कही। मृतक के परिजनों के मुताबिक अगले दिन की सुबह उनसे पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर राजेन्द्र निषाद और स्वीपर ने 1-1 हजार रुपए की मांग की। मृतक के परिजनों ने उन दोनों को 500-500 रुपए दिए। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को भेजा नोटिस 

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है और डॉक्टर राजेन्द्र निषाद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फिलहाल इस मामले में दोषी पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्रवाई की भी बात कही जा रही है। आपको बता दें कि डॉक्टर राजेन्द्र निषाद की पदस्थापना प्रायमरी हेल्थ सेंटर शेखरपुर में है लेकिन आपातकालीन सेवा के लिए सिविल अस्पताल बुलाया जाता है जहां से वह अपना क्लिनिक भी संचालित करते हैं। इस मामले में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कही है।

इसे भी पढ़ें....अचानक स्कूल में पहुंचे वित्त मंत्री : छात्राओं से बोले ओपी- स्पष्ट लक्ष्य बनाकर करें पढ़ाई


 

5379487