भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने नशे के कारोबार चलाने वालों के ऊपर शिकंजा कसा है। कुरूद पुलिस ने नशीली दवाई बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से नशीली दवाई के साथ धारदार हथियार बरामद किया है। सभी आरोपी अवैधानिक तरीके से नशीली दवाइयों को बेच रहे थे।

दरअसल, कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, तीन व्यक्ति नया कृषि उपज मंडी के पास नशीली दवाई रखकर अवैधानिक रूप से बिक्री कर रहे हैं। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान सभी आरोपी टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू ,जयप्रकाश उर्फ गोलू , गुलशन साहू को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 36 एनजी कैप्सूल स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस बरामद किया। 

आरोपियों के पास से बरामद नशीली दवाइयां समेत देशी कट्टा और मोबाइल

भारी मात्रा में नशीली दवाई बरामद 

आरोपियों के कब्जे से 288 नग नशीली कैप्सूल कीमती 3 हजार 196 रुपये, 1 नग देशी कट्टा, 5 नग कारतूस कीमत 35 हजार, 2 नग चाकू , 3 नग मोबाइल और कार समेत कुल 2 लाख 65 हजार 316 रूपये बरामद हुआ। 

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए सभी 

सभी आरोपियों के विरुद्ध  थाना कुरूद में नारकोटिक एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही कार्रवाई के बाद कैप्सूल को सीलबंद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। धमतरी पुलिस लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा,नशीली दवाई और अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।