Logo
सूरजपुर में हाथियों की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए वन विभाग कार्य योजना बनाने में जुट गई है। 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले को जल्द ही हाथियों की समस्या से निजात मिलने वाला है। इसके लिए विधायक शकुंतला पोर्ते ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में निष्कर्ष निकला की जल्द ही हाथियों की समस्या से निपटने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। जिससे हाथी रिहायसी इलाकों में प्रवेश न करे। 

चुनाव प्रचार के दौरान हाथी समस्या एक बड़ा मुद्दा रहा है इसी मुद्दे को लेकर अब विधायक शकुंतला पोर्ते काफी गंभीर नजर आ रही है। हाथी समस्या के समाधान के लिए विधायक विधानसभा हो या विकास प्राधिकरण की बैठक मुद्दे को उठा रही है। इसके लिए योजन बना कर काम करने की बात कही है। साथ ही विधायक ने कहा कि, सीसीएफ डीएफओ के साथ वन विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा कर कार्य योजना बनाने की बात की है।

इसे भी पढ़ें...प्राचीन मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी : आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम  

हाथियों की समस्या से मिलेगी राहत- पोर्ते 

विधायक शकुंतला पोर्ते ने कहा कि, इस मामले को लेकर मैं काफी गंभीर हूं। इसके लिए मैंने वन विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की है। आगे उन्होंने कहा कि, अधिकारियों ने चर्चा के दौरान बताया कि, रिहायसी इलाकों में हाथी न जाए इस पर काम किया जाएगा। वहीं हाथी प्रवाहित क्षेत्र में जल्द पक्के का मकान बनाए जाएंगे। जिससे  हाथी नुकसान ना पहुंचा सके। जल्द ही अच्छी योजना बना कर इस पर काम किया जाएगा।  

forest office
वन विभाग हाथियों के प्रवेश रोकने बना रही कार्य योजना

12 माह रहता है हाथियों का जमावड़ा 

प्रतापपुर में हाथियों का जमावड़ा 12 माह रहता है। जिसके कारण आए दिन हाथी के उत्पाद मचाके फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि हाथियों का झुंड घरों में तोड़फोड़ भी करते हैं। जिसके कारण आए दिन ग्रामीणों की मौत की खबर आती है। प्रतापपुर विधानसभा से भाजपा से पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा विधायक रहे है। वहीं कांग्रेस से पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम विधायक रहे हैं। पर आज तक हाथियों का समस्या दूर नहीं हो सका है। वहीं अब इस बार की भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते हाथियों से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने को लेकर गंभीर नज़र आ रही है। 

5379487