जितेंद्र सोनी-जशपुर। जशपुर जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों के दल ने आधा दर्जन से ज्यादा किसानों के धान की फसलों को बर्बाद कर दिया। हाथियों के डर में किसान रतजगा करने के लिए मजबूर हैं। यह मामला नारायणपुर वन परिक्षेत्र के रानी कोम्बो गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले में हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं। देर रात उन्होंने रानी कोम्बो गांव में आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया। जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों को जंगल की ओर भगाने में जुट गया है।
जशपुर- हाथियों के दल ने धान की फसलों को रौंदा. @JashpurDist #Chhattisgarh #elephants pic.twitter.com/tryLROIEsK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 26, 2024
महीनों से यहां डेरा जमाए हुए है हाथियों का दल
बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से हाथियों का झुंड जशपुर के जंगलों में विचरण कर रहा है। वहीं पिछले दिनों तपकरा वन परिक्षेत्र के महुआडीह गांव में हाथियों के झुंड को नाले में अठखेलियां करते देखा गया। ये सभी बारिश से पानी भरे नाले में प्यास बुझाने के लिए पहुंचे हुए थे। वहां पर उन्होंने काफी देर तक एंजॉय किया। फिर वे सतपुरिया के जंगल में लौट गए।