Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 4 जनवरी 2025 को किसानों की महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है। इस महापंचायत में देशभर के लाखों किसान पहुंच सकते हैं। इसके लिए किसानों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है और इस महापंचायत में डल्लेवाल किसानों को कोई बड़ा संदेश भी दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी राहत: बारिश और ओले से खराब हुई फसलों का मुआवजा देगी सरकार, सीएम सैनी ने मांगी रिपोर्ट
30 दिसंबर को पंजाब रहेगा बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगजीत सिंह डल्लेवाल ने हाल ही में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर एक बड़ी महापंचायत बुलाई जाएगी। खबरों की मानें, तो डल्लेवाल ने ये भी कहा कि वह महापंचायत के दौरान मंच से किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश दे सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया गया है, जिसे काफी समर्थन भी मिल रहा है। इस बंद के तहत पंजाब में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी।
किसानों को नजरअंदाज कर रही सरकार
खबरों की मानें, तो डल्लेवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है और गहरी नींद में सोई हुई है। इसलिए किसान सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में जिस सुनवाई की उम्मीद थी, लेकिन केंद्र सरकार के वकील की तबीयत खराब होने वजह से कोई निर्णायक आदेश नहीं आ सका।
डल्लेवाल को डॉक्टरी मदद न देने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
बता दें कि किसानों की मांग को लेकर 33 दिन से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। खबरों की मानें, तो सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को डॉक्टरी मदद न देने पर पंजाब सरकार को फटकार लगाई है और कोर्ट ने कहा कि केंद्र की मदद से उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाए। कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले आप समस्या पैदा करते हैं और फिर कह देते है कि आप कुछ नहीं कर सकते?....वहीं जो किसान डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट न करने पर अड़े हुए है। उन पर भी सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि है किस तरह के किसान नेता हैं जो चाहते हैं कि जगजीत सिंह डल्लेवाल मर जाएं?