Logo
बीजापुर जिले के पामेड़ क्षेत्र के रेखापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। तीनों के शवा के साथ पांच हथियार भी बरामद हुए हैं।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ क्षेत्र के रेखापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेंट्रल रीजनल कमांड के तीन नक्सली मारे गए हैं। घटनास्थल से तीनों के शव के साथ ही स्वचलित हथियारों समेत पांच बंदूंकें भी बरामद की गई हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कोबरा और डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान पर निकली थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही। सभी जवान सुरक्षित हैं। मुठभेड़ में सेंट्रल रीजनल कमांड (CRC) कंपनी नंबर 02 के सदस्यों के मारे जाने की खबर है। घटना स्थल से 03 शवों के साथ एक SLR हथियार भी बरामद हुआ है। बीजापुर, सुकमा और तेलंगाना की सीमा पर अब भी जारी है मुठभेड़। 

Encounter
मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सली 

मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों की हुई शिनाख्ती 

वहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों की शिनाख्त हुई। नक्सलियों ने 2003 से लेकर 2021 में बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर हथियारों को लूटे थे। इस बीच कई बड़े हमलों में एसपी सहित कुल 121 जवान शहीद हुए थे। वहीं इस घटना में 68 जवान घायल हुए थे।  4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलगढ़ माड़ इलाके में घुसकर 38 नक्सलियों का सफाया किया है। 

guns

माड़ इलाके में जवानों ने मार गिराए थे 38 नक्सली

दरअसल, 2003 से लेकर 2021 की 11 बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर नक्सलियों ने हथियार लूटे थे। इरपानार, टेकलगुड़ा, गीदम थाने की लूट, धमतरी के मांदागिरी ब्लास्ट, मोहला-मानपुर हमला,ठहकवाड़ा हमला,बैलाडीला माईन्स पर अटैक जैसी बड़ी घटना शामिल हैं। 4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलगढ़ माड़ इलाके में घुसकर 38 नक्सलियों का सफाया करते हुए कंपनी नम्बर 06 को साफ कर दिया।

5379487