Logo
सारंगढ़ जिले में आंचलिक किसान सभा ने तहसील कार्यालय का घेराव किया। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हैं किसान।

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में आंचलिक किसान सभा ने तहसील कार्यालय का घेराव किया। सरिया तहसील कार्यालय घेराव के लिए अंचल से सैकड़ों किसान  ट्रैक्टर रैली निकालकर पहुंचे हैं। सभी किसान अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हैं। वहीं किसानों के आक्रोश को देखते हुए इलाके में मौके पर पुलिस बल मौजूद है।

दरअसल, सरिया के आंचलिक किसान संघ के सदस्यों ने 20 फ़रवरी को तह‌सीलदार सरिया के माध्यम से सारंगढ़- बिलाईगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में सेवा सहकारी समिति से रासायनिक खाद न मिलने, लो वोल्टेज, अवैध कटौती, वितरण और सुधारने की मांग की थी। 

undefined

मांगे पूरी नहीं होने से नाराज हैं किसान 

ज्ञापन में की गई मांगों के संबंध में कोई सुधार और व्यवस्था नहीं किया गया है। जिसके बाद से ही किसानों में आक्रोश है। इसी को लेकर बड़ी  संख्या में अंचल के किसान ट्रैक्टर से तहसील कार्यालय पहुंचे। 

5379487