Logo
बलरामपुर जिले में 30 वर्षीय भाजपा समर्थक दुर्गेश पांडे ने भाजपा नीत एनडीए की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अपनी उंगली काटकर काली मंदिर में चढ़ा दी। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी हालांकि, उनकी हालत अब स्थिर है।

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 30 वर्षीय भाजपा समर्थक दुर्गेश पांडे ने भाजपा नीत एनडीए की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अपनी उंगली काटकर काली मंदिर में चढ़ा दी। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी हालांकि, उनकी हालत अब स्थिर है।

दरसअल, 4 जून को जब शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी। यह देख दुर्गेश पांडे उदास हो गए। उन्होंने काली मंदिर जाकर भाजपा की जीत के लिए प्रार्थना की। जब बाद में उन्होंने देखा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और एनडीए ने 272 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। तो वे अत्यंत खुश हुए। इसके बाद, वे फिर से काली मंदिर गए और अपनी बाईं हाथ की उंगली काटकर देवी को चढ़ा दी।

तबियत बिगड़ते ही अस्पताल में कराया गया भर्ती 

घाव को कपड़े से बांधने के बावजूद पांडे की स्थिति बिगड़ती गई। गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उन्हें सामरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने खून बहने से रोकने के लिए ऑपरेशन किया, लेकिन देरी के कारण उनकी उंगली के कटे हिस्से को फिर से जोड़ने में असमर्थ रहे। हालांकि, पांडे की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

गांव में काली मंदिर में चढ़ाई उंगली- पांडे

दुर्गेश पांडे ने बताया कि, "शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को आगे देखकर मैं परेशान था। कांग्रेस समर्थक बहुत उत्साहित थे। मैंने अपने गांव में काली मंदिर का दौरा किया और मन्नत मांगी। जब भाजपा चुनाव जीत रही थी, तो मैंने मंदिर जाकर अपनी उंगली काटकर चढ़ा दी। भाजपा अब सरकार बनाएगी, लेकिन मुझे और भी खुशी होती अगर वे (एनडीए) 400 का आंकड़ा पार कर जाते।"

एनडीए ने हासिल की 293 सीटें 

चुनाव परिणाम में कांटे की टक्कर वाले चुनाव में एनडीए ने 543 लोकसभा सीटों में से 293 सीटें जीतीं। टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू और जेडी(यू) के नीतीश कुमार जैसे सहयोगी दलों ने गठबंधन को बहुमत के आंकड़े को पार करने में मदद की। विपक्षी भारतीय ब्लॉक ने पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए 234 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। नरेंद्र मोदी रविवार शाम को एक हाई-प्रोफाइल समारोह में रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं, जिसमें विदेशी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

5379487