Logo
सरगुजा जिले के ग्राम पोपरेंगा कुड़ुपारा में गन्ने के खेत में आग लग गई। आग लगने से लगभग 17 एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो गई। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के ग्राम पोपरेंगा कुड़ुपारा में गन्ने के खेत में आग लग गई। आग लगने से किसानों में मचा हड़कंप गया है। लगभग 17 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि, किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

दरअसल, बतौली ब्लॉक के ग्राम पोपरेंगा कुड़ुपारा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने खेत के पास झाड़ियों में आग लगाई थी। जिससे आग की लपटे गन्ने की खेत तक पहुंचा गया और फसल को अपने चपेट लिया। आग लगने से किसानों में मचा हड़कंप गया है। किसानों के घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

ट्रेलर में लगी आग,  ड्राइवर ने केबिन से कूदकर बचाई अपनी जान

वहीं 23 जनवरी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन के नजदीक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मानिकपुर कॉल साइडिंग के पास कोयला डंप करने के दौरान एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि,  ट्रेलर खदान से कोयला लेकर आया गया था और इसे साइडिंग पर डंप किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। इसके बाद चालक ने तत्काल नीचे छलांग लगा गई। जिससे उसकी जान बच गई। 

इसे भी पढ़ें...गन्ने के खेत में लगी भीषण आग : बुझाने की कोशिश में बुरी तरह से झुलसा किसान, इलाज जारी

केबिन पूरी तरह जलकर खाक 

आग की लपटे इतना तेज था कि, हादसे को बड़ा स्वरूप मिलना तय माना जा रहा था। इस घटना में वहां का केबिन पूरी तरह से खाक हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस चौकी और फायर ब्रिगेड की टीम, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए थे  । 

  

5379487