संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने चार फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करते थे। पकड़े गए आरोपियों में अमन विसरिया, रियाज अटारी, फिरोज खान और अजय जांगड़े शामिल हैं।
कवर्धा पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अवैध वसूली करने वाले चार फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है सभी ने लाखों रुपये तक की ठगी की है. @KabirdhamDist #Chhattisgarh @CG_Police #fraud #Journalists pic.twitter.com/syp9UBCLcK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 19, 2025
बता दें कि, तथाकथित पत्रकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को झूठी खबर छापने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे। यही नहीं, ये लोग स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव कार्यालय से बात करने का दावा कर महिला की आवाज में अधिकारियों से फोन पर संवाद करते थे। बातचीत के दौरान वे अधिकारियों को निलंबन, सेवा समाप्ति और ट्रांसफर की धमकी देकर रकम देने का दबाव बनाते थे।

स्वास्थ्य अधिकारियों से लाखों रुपये की कर चुके हैं वसूली
फर्जी पत्रकार अब तक दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य अधिकारियों से लाखों रुपये की अवैध वसूली कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के कुछ पीड़ित अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।