महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। बस्तर संभाग के सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों के जीएडी आवास भवनों के निर्माण में ठेकेदार ने मनमानी की थी। टेंडर समाप्त होने और भुगतान होने के बाद भी निर्माण कार्य बंद होने की खबर को हरिभूमि ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद खबर पर संज्ञान लेते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।
बस्तर संभाग के बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम और ऊसर (आवापल्ली) में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों -कर्मचारियों के लिए जीएडी आवास भवनों के निर्माण कार्य में ठेकेदार ने मनमानी किया था। इतना ही नहीं ठेकेदार ने टेंडर समाप्त होने और भुगतान होने के बाद भी निर्माण कार्य बंद कर दिया था। जिसके बाद हरिभूमि ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
ठेकेदार को किया गया ब्लैक लिस्ट
मामले में एक्शन लेते हुए आयुक्त ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। साथ ही हाऊसिंग बोर्ड के दो अधिकारियोें को निलंबित किया गया। इस दौरान ठेकेदार को कहा गया कि, शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करें अन्यथा FIR करने का निर्देश दिए थे। इस मामले में आवास और पर्यावरण सचिव और आयुक्त ने 29 जनवरी को रायपुर में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिया।
हाऊसिंग बोर्ड की टीम ने किया निरीक्षण
हाऊसिंग बोर्ड प्रक्षेत्र जगदलपुर के अपर आयुक्त एसके भगत के नेतृत्व में उप आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, उपयंत्री की टीम ने गुरूवार को आवास भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि, आवापल्ली के जीएडी आवास भवनों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जो मार्च माह तक लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरण करने की संभावना है। क्योंकि निर्माण कार्य फिनिशिंग हो रहा है और प्लास्टर, टाईल्स एवं पोताई प्रगति पर है। भोपालपटनम के जीएडी आवास के हस्तांतरण की प्रक्रियाधीन है।
निर्माण कार्यों में मनमानी बरदास्त नहीं-
हाऊसिंग की टीम ने कहा कि, कोटापाल में अटल बिहार योजना के 183 भवनों का निर्माण कार्य पूर्णत: पर है, अतिशीघ्र आंबटियों को भवनों का आधिपत्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बीजापुर के कोकड़ापारा में भी भवनों के पंजीयन किए जा रहे हैं, जिसे शीघ्र ही क्रियान्वित की जाएगी। अपर आयुक्त एसके भगत ने ठेकेदार कोनिर्माणाधीन आवासों को शीघ्र ही हस्तांतरण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। उन्होंने प्रक्षेत्र के सभी कार्यपालन अभियंताओं को कहा कि, निर्माण कार्यों में मनमानी बरदास्त नहीं किया जाएगा।