Logo
जांजगीर चांपा में दो युवतियों ने कीटनाशक दवा पी लिया। जिसके बाद एक युवती ने दम तोड़ दिया है। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

लोकेश बैस- जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक साथ दो युवतियों ने जहर खा लिया है। जिससे एक युवती की मौत हो गई, तो वहीं एक की हालत गंभीर है। फ़िलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल यह पूरी घटना जांजगीर कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा गांव की है। जहां की दो युवतियों ने कीटनाशक दवा पी ली। जिससे एक एक युवती की मौत हो गई, तो वहीं दूसरी युवती की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले वालों ने दोनों युवतियों को दो लड़कों के साथ पकड़ा था। जिसके बाद बदनामी के डर से बचने के लिए दोनों ने घर में रखे कीटनाशक दवा को पी लिया। इस घटना के बाद परिजनों ने दोनों युवक को पुलिस को सौंपा दिया है। वहीं पुलिस इस पूरे घटना की जांच में जुट गई है।

 कब्जाधारी ने पिया जहर

वहीं छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में अवैध कब्जा हटाने गए तहसीलदार की टीम को रोकने के लिए बेजा कब्जाधारी ने जहर पी लिया है। जिसके बाद तहसीलदार कमलेश सिदार ने कब्जाधारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। बेजा कब्जाधारी अग्रेश्वर ने आरोप लगाया है कि पटवारी और तहसीलदार ने उनके बेजाकब्जा को न हटाने के लिए 1 लाख की मांग की थी। मैं 50 हजार देने गया लेकिन तहसीलदार ने नहीं लिया और कार्रवाई करने पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें...कबाड़ का नया धंधा,चोरी के वाहनों को यार्ड में काटा जा रहा

प्रताड़ित होकर पिया जहर 

कब्जाधारी अग्रेश्वर का कहना है कि, मैं 50 हजार देने गया लेकिन तहसीलदार ने नहीं लिया और कार्रवाई करने पहुंच गए। इससे प्रताड़ित होकर कब्जाधारी ने जहर पी लिया। वहीं इस पूरे मामले में तहसीलदार कमलेश सिदार ने कहा कि, आवेदक पुनीराम साहू ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया था कि, ग्राम खुरसूला में शासकीय घास भूमि पर खुरसुला निवासी अग्रेश्वर नंदकुमार पिता बिषम्भर ने शासकीय भूमि पर अवैधानिक रूप से बेजा कब्जा किया है। इसके अलावा उसने उस जमीन पर ट्यूबवेल खनन किया है और कच्चा मकान बनाया है। जांच करने पर कब्जे का पता चला है। 

नोटिस के बाद भी कब्ज़ा नहीं हटाया 

तहसीलदार ने बताया कि, अनावेदक को कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया। लेकिन अनावेदक ने कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। रही बात पैसे लेन-देन की तो पूरे गांव के सामने कार्रवाई की गई है। मैंने किसी भी प्रकार के पैसों का डिमांड नहीं किया है।  मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। आरोप सिद्ध न होने पर मैं मानहानि का केस दावा करूंगा। 

इसे भी पढ़ें...रहस्यमय गुमशुदगी,साइंस कॉलेज से लाखों की किताबें गायब

पहले से बेहतर है मरीज- बीएमओ

इस पूरे मामले पर खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पेंद्र वैष्णव ने बताया कि, खुरसुला से एक पाइजन का केस आया हुआ है। जिनका इलाज किया जा रहा है। मरीज इलाज कराने में सहयोग नहीं कर रहा है। इसके लिए उन्हें बिलासपुर रेफर किया जा रहा है फिलहाल उसकी हालत सामान्य है।

5379487