Logo
सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने अपने पति और बच्चे को अपने हाल पर छोड़ दिया है। खुद को अविवाहित बताकर अनुकंपा नियुक्ति ली है। 

सरगुजा : अगर किसी पति की सरकारी नौकरी हो तो वो पूरे घर की जिम्मेदारी खुद पर ले लेता है। बच्चों को पढ़ाने-लिखाने से लेकर पत्नी की देखभाल वो खुद अकेला करने की ताकत रखता है और जब यही जिम्मेदारी महिलाओं को मिल जाए या उनकी सरकारी नौकरी लग जाए तो वो सोचने लगती है कि, अब मुझे इसके अलावा कुछ नहीं चाहिए। ऐसा ही कुछ सरगुजा में हुआ है। यहां पर पत्नी की सरकारी नौकरी लगते ही उसने पति और बच्चे को अपने हाल पर छोड़ दिया है। इतना ही नहीं पत्नी ने हलफनामा में खुद को अविवाहित बताकर अनुकंपा नियुक्ति ली है। 

पत्नी पर अनुकंपा नियुक्ति के लगे आरोप 

पति दीपक राजवाड़े ने शिकायत करते हुए कहा कि, मां की मौत के बाद पत्नी ने खुद को अविवाहित बताकर अनुकंपा नियुक्ति ले ली। जबकि वो शादीशुदा है और उसका दो साल का बेटा भी है। 

पत्नी को बच्चे की चिंता भी नहीं 

पति राजवाड़े ने बताया कि, उसकी पत्नी सुलोचनी को सरकारी नौकरी मिली, इसके बाद से उसने बच्चे को छोड़ दिया है और अब वापस आने से लिए मना करती है। इस बाक की शिकायत मैंने कलेक्टर सूरजपुर और कार्यपालन अभियंता जल संसाधन में की है। लेकिन अब तक यह मामला सुलझा नहीं है। 

बच्चे का पालन-पोषण कैसे होगा

परेशान पति ने कहा कि, पत्नी के जाने के बाद से बच्चे के पालन-पोषण के लिए काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। क्योंकि उसकी पत्नी सामाजिक बैठक होने और बातचीत करने के बाद भी वापस लौटकर नहीं आ रही है। 

5379487