Logo

जितेंद्र सोनी/जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर में शासकीय भूमि पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से गांव के ही दबंग हिरासाय ने पटवारी संदीप भगत के साथ मारपीट की है। हालांकि पीड़ित पटवारी संदीप भगत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूरी घटना जशपुर जिले के कोतबा चौकीक्षेत्र के जामझोर पंचायत की है। 

दरअसल, कोतबा चौकीक्षेत्र के जामझोर पंचायत में गांव के ही दबंग हिरासाय ने शासकीय भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया था। लेकिन भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य से पहले ग्राम पंचायत ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद भूमि पर जबरन बोर खनन कराया जा रहा था। 

हिरासाय ने पटवारी के साथ की धक्का-मुक्की 

शिकायत मिलने पर पटवारी संदीप भगत मौके पर पहुंचे और बोर खनन के कार्य को बंद करने को कहा, लेकिन पटवारी की बात से नाराज होकर हिरासाय ने पटवारी के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की है। घटना से आहत होकर पीड़ित पटवारी ने कोतबा चौकी पहुंचकर आरोपी हिरासाय के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जहां कोतबा पुलिस ने हिरासाय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और तलाश कर रही है। फिलहार हिरासाय फरार चला रहा है।