Logo
कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया है। जंगल में नक्सलियों की सूचना के बाद दबिश दी गई।

इसरार अहमद- कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामग्री को बरामद किया है। जिसमें बंदूक, नक्सल साहित्य, टिफिन बम और दैनिक उपयोगी सामग्री शामिल है। ग्राम पुंगारपाल के जंगल मे नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर टीम ने दबिश दी। पुलिस डी.आर.जी. और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। 

जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 

वहीं बीते दिनों बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था। नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार, एक एसएलआर, 12 बोर, 2 सिंगल शॉट, 1 बीजीएल लांचर, 1 भरमार भी बरामद हुआ था। भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके के बन्देपारा,कोरणजेड के जंगलो में रुक- रूककर गोली बारी हो रही थी। 

इसे भी पढ़ें... OBC आरक्षण पर सियासत तेज : डिप्टी सीएम साव ने कहा- आरक्षण  विरोधी कांग्रेस भ्रम फ़ैलाने का कर रही काम

4 नक्सलियों का शव हुआ था बरामद

वहीं बीते सप्ताह दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ था । इस दौरान जवानों ने अब तक 4 नक्सलियों के मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी का जवान सन्नू कारम शहीद हो गया था। वहीं सीएम साय ने घटना पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान बहुत ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। नक्सल के खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति,परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। 

5379487