Logo
छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सरकार ने बीते एक सालों में राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। साथ ही कई नए प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम किया जा रहा है।

तरुणा साहू- रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरे हो गए हैं। बीते 12 महीनों में राज्य की साय सरकार ने जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के साथ सरकार काम कर रही है। राज्य को विकसित बनाने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।  

युवाओं को मिल रहा रोजगार 

छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य के 160 आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नयन किया जा रहा है। इसके लिए रोजगार और प्रशिक्षण विभाग ने 484 करोड़ 22 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है। साथ ही राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में करीब 8 हजार 500 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

atal utkristh shiksha sahayta yojna
अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना

गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व घोषित हुआ

गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व भारत का 56वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में स्थित गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला अभ्यारण्य के क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए 2829.387 वर्ग कि.मी. क्षेत्रफल में गुरू घासीदास-तमोर पिंगला टायगर रिजर्व अधिसूचित कर दिया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में बाघ अभयारण्यों की संख्या 4 हो गई है।

बस्तर की खेल प्रतिभाओं के लिए बस्तर का आयोजन 

बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास ने देश और दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बनाई है। बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित धुड़मारास गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया है। संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन ग्राम उन्नयन कार्यक्रम के लिए 60 देशों से चयनित 20 गांवों में भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के धुड़मारास ने भी अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में बस्तर में टूरिज्म सर्किट विकसित करने का निर्णय भी लिया गया है।

bastar olampic
बस्तर के खेल प्रतिभाओं को मिल रहा बढ़ावा

खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए 'बस्तर ओलंपिक' का आयोजन 

बस्तर के लोगों को खेल गतिविधियों से जोड़ने और प्रोत्साहित करने के लिए बस्तर ओलंपिक-2024 का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य खेल अलंकरण समारोह में ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए की पुरुस्कार राशि देने की घोषणा की है। साथ ही बस्तर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए एनएमडीसी बस्तर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की योजना बना रही है। इसके अलावा लकड़ियों के क्रय-विक्रय के लिए ई-ऑक्शन की शुरुआत हो गई है। 

चार बड़े शहरों को मिले 240 ई-बस

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक परिवहन के लिए 240 ई-बसों की स्वीकृति प्रदान की है। इन बसों का संचालन राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऋषि पंचमी नुआखाई के दिन उत्कल समाज की बहुलता वाले जिलों में अवकाश की घोषणा की है। साथ ही चक्रधर समारोह में रायगढ़ में संगीत महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। साथ ही राज्य में एमएसएमई मंत्रालय बनाने की घोषणा की गई है।

pm e bus seva
राज्य के बड़े शहरों को मिली ई बसों की सौगात

अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना की शुरुआत

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रमिकों के लिए सभी जिलों में दाल-भात केन्द्र और उनके बच्चों को श्रेष्ठ आवासीय विद्यालयों में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा देने के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में खादी वस्तुओं की खरीदी पर 25 प्रतिशत छूट की घोषणा की है। 

इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के लिए दिया बड़ा बजट

इन्वेस्ट इंडिया की तर्ज पर इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करने के लिए बजट में पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। राज्य कर मुख्यालय रायपुर में उद्यमियों, व्यवसायियों और करदाताओं की सुविधा की दृष्टि से इज ऑफ डूइंग बिजनेस कक्ष बनाया गया है। इस कक्ष के निर्माण से कई सहूलियतें मिलेगी। नए व्यवसाइयों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन में जो दिक्कतें आती हैं, उसके भी निराकरण का काम यह कक्ष करेगा।
 

5379487