Logo
छत्तीसगढ़ के अफसरों को दो राज्यों की विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने आदेश जारी किया है।

रायपुर। दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है. इसी बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ के 9 आईएएस व तीन आईपीएस को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पर्यवेक्षक बन कर गए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की इसमें अहम भूमिका रहने वाली है। चुनाव आयोग ने इसके लिए मीटिंग भी बुलाई है।

यहां देखें चुनाव आयोग जारी आदेश

इन राज्यों में होंगे चुनाव 

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। हरियाणा में एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होने हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में तीन चरण में मतदान होने हैं। जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर व 1 अक्टूबर को मतदान होने हैं। इसके बाद चार अक्टूबर को मतगणना होगी।इसके लिए केंद्रीय चुनाव आयोग 22 अगस्त को केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक रखी गई है।आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर ऑब्जर्वर बनाए गए अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। 

इन अफसरों को बनाया गया ऑब्जर्वर 

जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ के आईएएस हिमशिखर गुप्ता, राजेश सिंह राणा, नरेंद्र कुमार दुग्गा, भीम सिंह, जयप्रकाश मौर्या,संजीव झा, विनीत नंदनवार, ऋतुराज रघुवंशी,प्रियंका शुक्ला को ऑब्जर्वर बनाया गया है। वहीं आईपीएस में प्रशांत कुमार अग्रवाल, अभिषेक मीणा, उदय किरण को ऑब्जर्वर बनाया गया है।

5379487