संदीप करिहार- बिलासपुर। बिलासपुर के पेट्रिशियन होटल के बाहर नशे में धुत युवक-युवतियों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस ड्रामा का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक-युवतियां हाथ में शराब का बोतल लेकर एक-दूसरे से विवाद करते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, नशे में धुत युवक-युवतियों ने पेट्रिशियन होटल के बाहर सड़क पर जमकर ड्रामा किया। ड्रामे का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। युवक-युवतियों के हाथ में शराब का बोतल है। इसके अलावा वे एक-दूसरे से विवाद करते नजर आ रहे हैं। इस बार में देर रात तक शराब बेची जा रही है। मामले में पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
बिलासपुर- सड़क पर ड्रामा करते हुए युवक-युवतियां @BilaspurDist #Chhattisgarh @CG_Police pic.twitter.com/zB9sjdCDtt
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 12, 2024