Logo
गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे नए विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक करेंगे। 

रापयुर- एक तरफ श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वक्त आ गया है। वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव भी जल्द आने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी किसी भी तरह की चूक करने से बचने की कोशिश में लगी हुई है। इसलिए श्री रामलला के उत्सव से ठीक एक दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे नए विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक करेंगे। 

इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी छग अशोक जुनेजा, ADG नक्सल, गृह विभाग अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ समेत बस्तर रेंज के आईजी, जिलोंके एसपी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। 

राजधानी रायपुर में यहां का मंदिर काफी प्रसिद्ध...

आपको बता दें, 6 साल पहले तैयार किया गया वीआइपी रोड स्थित श्री रामलला का मंदिर काफी मशहूर है। यहां जस्थान के मकराना गांव के संगमरमर पत्थरों से मुर्तियां बनी हुई है। मंदिर का गुंबद 108 फीट ऊंचा है। सोने के सिंहासन पर भगवान श्रीराम और सीता विराजमान हैं। मंदिर के पीछे माता अंजनी की गोद में बाल हनुमान की प्रतिमा और प्राचीन हनुमान की प्रतिमा स्थापित है। 

ये मठ क्यों है मशहूर...

पुरानी बस्ती में स्थित जैतूसाव मठ 250 साल पुराना है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मठ की सजावट होगी। हर साल रामनवमीं में यहां भगवान श्रीराम को मालपुआ का भोग लगाया जाता है। इस मठ में महात्मा गांधी भी पहुंचे थे और कुएं से पानी निकलवाकर हरिजन बालिका के हाथों पिया था। पुरानी बस्ती में ही स्थित गोपीदास मठ भी 250 साल से अधिक पुराना है। यहां श्रीराम-सीता, लक्ष्मण की प्रतिमा हैं। यहां हर साल राम-जानकी विवाहोत्सव की धूम देखने को मिलती है। इस मंदिर से थोड़ी दूर नागरी दास मठ है, जहां श्रीराम-जानकी, लक्ष्मण की प्रतिमा है। दूधाधारी मठ, गोपीदास मठ, नागरी दास मठ में लगभग में भी ऐसी ही प्रतिमाएं दिखाई देती हैं। 
 

5379487