Logo
डाइट में अंग्रेजी शिक्षक-शिक्षिकाओं की कार्यशाला संपन्न हुई। विभिन्न गतिविधियों के जरिए प्रशिक्षण दिया गया।

बेमेतरा। जिला मुख्यालय बेमेतरा में स्थित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डाइट में जिले के शासकीय प्राथमिक शाला में अध्यापन कराने वाले अंग्रेजी विषय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण सफल रहा।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाइट संस्थान के प्राचार्य जे के घृतलहरे मौजूद थे। डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने अंग्रेजी प्रशिक्षण और कार्यशाला की महत्ता बताते हुए विधिवत प्रशिक्षण लेकर शालाओं में क्रियान्वित करने की बात कही। अंग्रेजी प्रशिक्षण प्रभारी श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन में अंग्रेजी प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस आयोजन में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में धर्मेंद्र शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, बी पी बानी और श्रेया दुबे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बहुत ही प्रभावी गतिविधियों के साथ प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। इसके साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं के सभी तरह के प्रश्नों का समाधान किया गया। 

teachers, bemetara
शिक्षक-शिक्षिकाएं, बेमेतरा

विभिन्न विषयों पर दिया गया प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण और कार्यशाला में बेमेतरा जिले के विभिन्न चारों विकासखंडों से 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के पांच दिवस में लिस्टनिंग, स्पीकिंग, रीडिंग, राईटिंग और लर्निंग आऊट कम के विभिन्न गतिविधियों पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया।

अच्छे शिक्षक बनने का दिया मार्गदर्शन

प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को स्पोकन इंग्लिश पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विभिन्न गतिविधियों के जरिए अंग्रेजी प्रशिक्षण की उपयोगिता, अच्छे शिक्षक और बच्चों के सबसे अच्छे मार्गदर्शक बनने के लिए उन्हें गाइडेंस दिया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा में चल रहे प्राथमिक शाला शिक्षकों का चार दिवसीय अंग्रेजी प्रशिक्षण जे.के. धृतलहरे ने प्रशिक्षार्थियों से अंग्रेजी भाषा के महत्व और आज के परिप्रेक्षय में इसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रशिक्षक शिक्षिकाओं को भाषा के प्रति विद्यार्थियों को ज्ञान और अनुभव प्रदान करने की प्रेरणा दी।

वरिष्ठ व्याख्याता अनिल कुमार ने रखी अपनी बात

इस अवसर पर डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता अनिल कुमार सोनी ने प्रतिभागियों से अंग्रेजी के प्रति अधिक ध्यान देने की बात कही। इस समापन कार्यक्रम का संचालन डाइट के व्याख्याता जी एल खुटियारे ने किया। प्रशिक्षण प्रभारी श्रद्धा तिवारी ने संस्थान के प्राचार्य जे के घृतलहरे सहित सभी मास्टर ट्रेनर्स का और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों से अपने  विद्यार्थियों को इसका लाभ प्रदान करने की बात कही।

ये रहे मौजूद

समापन अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स धर्मेंद्र शर्मा, भागवत प्रसाद बानी, विश्वनाथ शर्मा, अशोक साहू और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्रेया दुबे सहित सभी प्रतिभागियों को सुंदर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाइट की वरिष्ठ व्याख्याता उषा किरण पाण्डेय, तुका राम साहू, थलज कुमार साहू, कीर्ति घृतलहरे, राजकुमार वर्मा, अमिंदर भारती, पूनम पाण्डेय, सहित सभी अकादमिक और कार्यालयीन सदस्य उपस्थित रहे।

5379487