Logo
चैन माउंटेन मशीन से खनन के दौरान दबकर मजदूर की मौत हो गई। लेकिन रेत माफियाओं का अवैध खनन जारी है।

सोमा शर्मा/नवापारा- सुप्रीम कोर्ट की आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए रेत माफियाओं का अवैध खनन जारी है। इसका नतीजा ये हुआ कि, चैन माउंटेन मशीन से खनन के दौरान दबकर मजदूर की मौत हो गई। पूरा मामला नवापारा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पारागांव का है। जहां पर राजनितिक संरक्षण में अवैध रेत उत्खनन का खेल चल रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात 3 बजे अंधेरे में रेत माफिया उत्खनन का कार्य कर रहे थे। मजदूरों के द्वारा हाइवा आने-जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा था। रास्ता बना रहे मजदूर को चैन माउंटेन मशीन ने अंधेरे में नहीं दिखने के कारण दबा दिया। जिसके बाद मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

रेत खदानों को बंद करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था  

इस मामले में कार्रवाई के बावजूद नवापारा राजिम में रेत माफियाओं के हौसलें बुलंद हैं। रेत माफिया सुप्रीम कोर्ट की आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए खनन जारी रखे हुए हैं। गाइड लाइन के अनुसार, 10 जून से 15 अक्टूबर तक तक सभी रेत खदानों को बंद करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था। इसके बावजूद रेत माफियाओं का अवैध उत्खनन नहीं रुक रहा है। 

5379487