Logo
मोहला में पत्रकारों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जिला प्रसाशन द्वारा कराये जा रहे कार्यक्रमों का बहिष्कार कर दिया है। पत्रकारों ने निमंत्रण नहीं देने का आरोप लगाया है। 

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला में पत्रकारों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जिला प्रसाशन की ओर से कराये जा रहे कार्यक्रमों का बहिष्कार कर दिया है। आरोप है कि, लगातार जिला प्रशासन इस क्षेत्र के आंचलिक पत्रकारों की उपेक्षा करता आ रहा है। स्थानीय नेता और व्यापारियों के घर- घर जाकर कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए आमंत्रण पत्र दरवाजे तक पहुंचाया गया। लेकिन पत्रकारों को दरकिनार कर एक भी आमंत्रण उन्हें नहीं भेजा गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक राजेश मूणत ध्वजारोहण करने पहुंचे थे। 

chhattisgarh jansampark

मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष एनिशपुरी गोस्वामी ने कहा कि, जिले में आयोजित हो रहे पूर्व और वर्तमान के कार्यक्रमों में जिला प्रशासन की ओर से लगातार स्थानीय पत्रकारों की उपेक्षा की जा रही है। जिससे जिला प्रेस क्लब आहत और अपमानित महसूस कर रहा है। स्वतंत्रा दिवस के इस महापर्व में जिला प्रशासन द्वारा कराए जा कार्यक्रम मुख्य कार्यक्रम को लेकर स्थानीय नेता व्यापारियों के घर तक आमंत्रण कार्ड पहुंचाया गया। लेकिन कलेक्टर के अधीन जनसंपर्क विभाग ने व्हाट्सएप ग्रुप में पत्रकारों के लिए निर्देश जारी किया कि, वे अपना आमंत्रण पत्र कार्यालय से ले जाएं। इस फरमान के बाद मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिले के सभी पत्रकारों ने स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मलित न होने का निर्णय लिया है। 

jansampark

लगातार उपेक्षा का लगाया आरोप

पत्रकारों ने जिला प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। पत्रकारों का कहना है कि, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त को जिला मुख्यालय मोहला में अयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए प्रशासन द्वारा आमंत्रण कार्ड छपवाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, प्रतिष्ठित व्यापारियों को आमंत्रण पत्र उन तक ससम्मान प्रेषित किया गया। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जिले के पत्रकारों को आमंत्रण पत्र नहीं दिया गया। 

Independence day

खबरे प्रकाशित नहीं करने की दी चेतावनी 

जिला प्रशासन मोहला मानपुर के PRO के द्वारा व्हाट्स ऐप ग्रुप में आमंत्रण पत्र प्रेषित कर कार्ड कार्यालय से संग्रह करने कहा गया। जिससे जिले के पत्रकार अपने आपको अपमानित महसूस करने लगे हैं। प्रेस क्लब के अध्यक्ष एनिशपुरी गोस्वामी के निर्देश के बाद जिले के पत्रकारों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है। जिले के पत्रकार कार्यक्रम में ना ही समिल्लित होंगे और ना ही कार्यक्रम से संबंधित PRO से प्राप्त खबरों का प्रकाशन करेंगे।

5379487