Logo
स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम कंडरका के शासकीय विद्यालय में  ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम किए गए आयोजित।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित ग्राम कंडरका में वीर शहीदों को याद करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक शाला में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद गांव में रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक संजय कश्यप द्वारा किया गया था।

रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन

स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश प्रेम से भरे गीत,कविता और भाषण की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बच्चों की इन प्रस्तुतियों को ग्रामवासियों द्वारा भी सराहा गया और उन्हें पुरस्कृत किया गया।

Honored Students
प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों किया गया सम्मानित

नवाचारी शिक्षिका केंवरा सेन की अगुवाई में 20 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इन बच्चों को ग्राम पंचायत के सरपंच ,उपसरपंच और पंचगण के हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6वीं, 7वीं, और 8वीं के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थी, सबसे ज्यादा उपस्थित रहने वाले 2 विद्यार्थी, NMMSE और प्रयास के 3 विद्यार्थी, ईको क्लब के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 विद्यार्थी और स्पोकन जापानी भाषा सीखने वाले 3 विद्यार्थी साथ हि स्कूल के विद्यार्थियों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश सिखाने वाली दो छात्राओं को सम्मानित किया गया।

प्राचार्य ने बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी 

प्राचार्य राजेंद्र झा ने सभी बच्चों और शिक्षकों को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।जिसके बाद कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण कर समापन की घोषणा की गई। यह कार्यक्रम ग्राम कंडरका में स्वतंत्रता दिवस की गौरवमयी भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

5379487