Logo
सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपने पैसों से 34 विद्यार्थियों को मोजे-जूते और टाई वितरित किए। 

छन्नू खंडेलवाल-मांढर।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के विद्यालय बेरला कला नयापारा संकुल केंद्र कंडरका में, एक अनूठा आयोजन हुआ। शिक्षक खोमल लाल साहू ने अपने वेतन से विद्यालय की 34 विद्यार्थियों को स्कूल मोजे-जूते और टाई वितरित किए। इस पहल से बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई और शिक्षक के इस कदम को पूरे क्षेत्र में सराहा जा रहा है।

अनोखी पहल से बच्चों में खुशी की लहर

शिक्षक खोमल लाल साहू की इस पहल से न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया बल्कि उनके बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता और जोश भी बढ़ाया। विद्यार्थियों ने शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके इस कदम की सराहना की। यह पहल न केवल बच्चों के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई, बल्कि इससे शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच एक मजबूत संबंध भी स्थापित हुआ।

सरपंच ने की तारीफ 

गांव के सरपंच और बच्चों के माता-पिता ने भी इस अनोखी पहल की सराहना की। सरपंच ने कहा कि यह कदम न केवल छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा, बल्कि पूरे समाज में शिक्षा के महत्व को भी बढ़ावा देगा।

5379487