संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हो गई। शरीर में दर्द होने के कारण झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाया था। जिसके बाद अचानक महिला की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अंबिकापुर में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत हो गई। शरीर में दर्द होने के बाद गई थी डॉक्टर के पास. @SurgujaDist #Chhattisgarh @ShyamBihariBjp #doctors #death @CG_Police @Surguja_police pic.twitter.com/cQpjaT4gFh
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 12, 2025
इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतिका बसंतपुर थाना इलाके के ग्राम भलोईझोर की रहने वाली है। झोला छाप डॉ विनोद वर्मा गोवर्धनपुर का है।
अंबिकापुर में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत हो गई। शरीर में दर्द होने के बाद गई थी डॉक्टर के पास. @SurgujaDist #Chhattisgarh @ShyamBihariBjp #doctors #death @CG_Police @Surguja_police pic.twitter.com/bPPleBD3Gn
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 12, 2025