रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंटरनेशन मास्टर्स लीग टूर्नामेंट का आयोजन 8 मार्च से होगा। इसके लिए इंडिया और इंग्लैंड मास्टर की टीम रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडिया मास्टर्स की टीम में युवराज, यूसुफ, इरफ़ान जैसे दिग्गज शामिल हैं। सेमीफाइनल, फाइनल का मुकाबला भी रायपुर में होगा।
इंडिया और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में क्रिकेट मैच होगा। इसके लिए स्टेडियम में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इस बीच कालेक्टर गौरव सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह के साथ तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्टेडियम में वीआईपी पीबाई और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था से लेकर पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
रायपुर। इंटरनेशन मास्टर लीग टूर्नामेंट के लिए इंडिया और इंग्लैंड मास्टर्स की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम 8 मार्च से होगा मैच। @RaipurDistrict #ChhattisgarhNews #IndianCricketTeam #englandcricket pic.twitter.com/tV1Oy2iaaP
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 6, 2025
8 से 16 मार्च तक होगा मैच
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 8, 10, 11, 12, 13, 14 और 16 मार्च को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन होगा। क्रिकेट प्रेमियों को दिग्गज खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा। इन मैचों के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ पहुंचने की संभावना है।
पार्किंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कलेक्टर ने मैच देखने वाले दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसे देखते हुए पार्किंग व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने, लाइट, सीसीटीवी कैमरा और मैदान में मौजूद अन्य उपकरणों को सही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही खिलाडियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए समुचित मेडिकल व्यवस्था करने के भी दिशा- निर्देश दिए हैं।
कई दिग्गज खिलाडी दिखेंगे मैदान में
इंटरनेशन मास्टर लीग टूर्नामेंट में देश- विदेश के कई पूर्व स्टार क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें मास्टर- ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, संगकारा, इयान मार्गन, जोक कालिस, युवराज सिंह, युसूफ पठान, इरफ़ान पठान समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। इन दिग्गज खिलाड़ियों के खेल को देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह रहेगा।