Logo
बस्तर ब्लाक के 116422 और लोहंडीगुड़ा के 55991 मतदाता गुरुवार को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दोनों ही ब्लॉक में पुरूष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाता अधिक हैं। 

अनिल सामंत- जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत बस्तर जिले में तीन चरण में चुनाव संपन्न होगा। प्रथम चरण में 17 फरवरी को जिले के जगदलपुर और दरभा ब्लॉक में चुनाव सम्पन्न होने के बाद दूसरे चरण में 20 फरवरी को बस्तर और लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में मतदान होगा। बस्तर ब्लॉक के 254 मतदान केन्द्रों में 116422 मतदाता और लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के 159 मतदान केन्द्रों में 55991 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली है। ग्राम पंचायत स्तर पर मतदान के दिन ही मतदान के एक घंटे बाद मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा भी की जाएगी। 

मिली जानकारी के अनुसार बस्तर ब्लॉक में 91 ग्राम पंचायतों में 116422 मतदाता हैं, जिसमें 56370 पुरूष और 60052 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के 49 ग्राम पंचायतों में 55991 मतदाता हैं, जिसमें 26475 पुरूष 29515 महिला और तृतीय लिंग के 1 मतदाता शामिल हैं। इस तरह दोनों ही ब्लॉकों में पुरूष के मुकाबले महिला मतदाता ही अधिक है और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी महिला मतदाताओं द्वारा किया जाएगा। क्योंकि, ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा से ही महिला मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करती आयी है। हालांकि, ग्राम पंचायतों में प्रत्याशी सबसे अधिक महिला मतदाताओं को ही अपने पक्ष में रिझाने का पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन परिणाम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाती है कि प्रत्याशी महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में कितने सफल होते हैं। 

बस्तर ब्लाक में 2581 और लोहंडीगुड़ा में 1059 प्रत्याशी मैदान में

जिले के बस्तर ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 4 पद के लिए 8 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 पद के लिए 95 प्रत्याशी, सरपंच के 90 पद के लिए 307 प्रत्याशी और पंच के 904 पद के लिए 2171 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि पंच के 332 पद पर निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 2 पद के लिए 8 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 13 पद के लिए 54 प्रत्याशी, सरपंच के 49 पद के लिए 192 प्रत्याशी और पंच के 344 पद के लिए 815 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि पंच के 306 पद पर निर्विरोध चुने गए हैं।

5379487