Logo
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच स्कूलों को बम से उड़ाने के मामले में अफजल गुरू की फांसी का विरोध करने वाले एनजीओ का नाम सामने आया है। पकड़े गए नाबालिग के माता-पिता का एनजीओ से कनेक्शन है।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है और पांच फरवरी को दिल्ली में मतदान होना है। ऐसे में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की एंट्री हो गई है और आम आदमी पार्टी और भाजपा नेता भी आमने सामने आ गए हैं। बता दें कि काफी समय से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही थीं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक स्कूली छात्र को गिरफ्तार किया। हालांकि अब इस मामले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। 

अफजल गुरू से जुड़ रहे स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के तार 

बता दें कि छात्र द्वारा भेजे गए मेल के तार अब सांसद हमले के दोषी अफजल गुरू मामले से जुड़ रहे हैं। पुलिस पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मधुप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र द्वारा भेजे गए ई-मेल के पीछे बड़ी साजिश होने की आशंका है। जांच में पता चला है कि इस मामले में राजनीतिक दल से जुड़े एनजीओ की भूमिका है। ये एनजीओ एक राजनीतिक दल की वकालत करता है और एनजीओ की तरफ से संसद पर हुए हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को लेकर भी विरोध किया गया था। एनजीओ उस राजनीतिक दल को कई मामलों में खुले तौर पर समर्थन देता है। इसको लेकर राजनीतिक दल और एनजीओ पर कई सवाल खड़े होते हैं। 

400 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

उन्होंने कहा कि पिछले साल 1 मई को 250 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी। इन धमकियों के पीछे इस छात्र का ही हाथ था और ये छात्र अब तक 400 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल भेज चुका है। छात्र के पास से एक दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है। छात्र ने ई-मेल भेजने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल किया था। 2000 से ज्यादा IP एड्रेस को ट्रेस करके छात्र तक पहुंचा जा सका। 

ये भी पढ़ें: संजय सिंह का BJP पर हमला: बांगलादेशी घुसपैठियों को लेकर लगाया गद्दारी का आरोप, बोले- AAP को बदनाम करने की साजिश

छात्र के माता-पिता का बैकग्राउंड किया गया चेक

पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने एग्जाम रोकने के मकसद से ई-मेल भेजे थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्र ने ऐसे दिनों में भी ई-मेल भेजे हैं, जब एग्जाम नहीं हो रहे थे। जब छात्र के माता-पिता का का बैकग्राउंड चेक किया गया, तो पता चला कि छात्र के माता-पिता जहां काम करते हैं, वहां पर इस एनजीओ का अच्छा खासा असर है और एनजीओ का राजनीतिक दल से गहरा संबंध है। 

सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया सवाल 

पुलिस के दावों के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सवाल उठाया कि नाबालिग ने ये खुद किया है या उसे सिर्फ मोहरा बनाया गया है। इस मामले के पीछे छात्र के माता-पिता और एनजीओ की भूमिका मालूम होती है। तथ्यों से पता चला है कि आम आदमी पार्टी ऐसे एनजीओ और अफजल गुरू की फांसी के मामले में संलिप्त है। दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना के पिता ने भी अफजल गुरू की फांसी का विरोध किया था। इस मामले में एनजीओ और आम आदमी पार्टी का सीधा हाथ है। ये लोग ही राष्ट्र विरोधी काम में जुड़े हुए हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी

भाजपा ने जारी किया पोस्टर

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा ने एक पोस्टर जारी कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर जनता में दहशत फैलाने, घुसपैठियों के फर्जी वोट बनवाने, दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिलवाने का आरोप लगाया। 

संजय सिंह ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का लगाया आरोप

इस मामले को लेकर आप नेता संजय सिंह ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई मंदिरों, फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामलों में क्या कदम उठाए गए और वे धमकियां किसने दीं, इसको लेकर सवाल उठाया? इसके अलावा कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा नेता दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर गंदी राजनीति कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: सीएम आतिशी पर दिल्ली ने दर्ज की FIR, आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप

5379487