रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय वसंत पंचमी मौके पर जशपुर पहुंचे। जहां दुलदुला तहसील के ग्राम पंचायत जामटोली अंतर्गत ग्राम डेवाडेलंगी में मां शारदा धाम पहुंचे। उन्होंने इस धाम परिसर में स्थित मां सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

सीएम श्री साय ने इस अवसर पर शारदा धाम में आए समस्त श्रद्धालुगण को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मां सरस्वती की कृपा हमेशा हम सब पर बनी रहे। आपके कंठ में सदा मां सरस्वती विराजमान रहें। उन्होंने कहा कि वेदों में कहा गया है कि मानव योनी में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। 84 लाख योनियों में भटकने के बाद हमें मानव जीवन मिलता है। हमारे कर्म ऐसे रहने चाहिए कि जब हम इस दुनिया से जाएं तो लोग हमें याद रखें। इस धाम में शिक्षा के लिए अलख जगाने के साथ ही खेलों को भी बढ़ाया जा रहा है। इस धाम के बगल में बह रही पावन गिरमा नदी दो प्रदेशों की संस्कृति को समाहित कर अविरल धारा के साथ बह रही है। 

कार्यक्रम में आये लोग  

अखण्ड श्रीहरि कीर्तन का आयोजन

मां शारदा के पावन धाम में 24 घंटे का अखण्ड श्रीहरि कीर्तन राम नाम जाप का आयोजन भी चल रहा है। जिसमें आसपास के 48 गांवों के श्रद्धालु और 12 कीर्तन मंडलियां शामिल हो रही हैं। मुख्यमंत्री श्री साय उनके साथ कीर्तन में शामिल हुए। इस प्रसिद्व धार्मिक पर्यटन स्थल के निकट गिरमा नदी बहती है, जिसके एक ओर छत्तीसगढ़ है तो दूसरी ओर झारखंड है।  

ये वरिष्ठ नेता और लोग रहे उपस्थित 

इस अवसर पर विधायक गोमती साय, रामरेखा धाम के संत उमाकांत महाराज, पवन साय, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नारायण जी नामदेव, कार्यक्रम के अध्यक्ष परमेश्वर खेस, आयोजक लाल बिहारी सिंह, कलेश्वर सिंह, अध्यक्ष राजकुमार सिंह, भरत सिंह, श्रवण कुमार बड़ाईक, अशोक कुमार गुप्ता, मोहन सिंह, त्रिलोचन प्रधान, विकास प्रसाद, रामा मुंडा, जगदीश बड़ाईक मौजूद रहे।