Logo
खरोरा में चुनाव आयोग द्वारा वार्डवार शिविर लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, किस प्रकार मशीन के ऊपरी भाग जहां सफेद पर्ची में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिन्ह छपे होंगे। 

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए 11 तारीख को मतदान होना है। ऐसे में मतदाता को कोई दिक्कत ना हो चुनाव आयोग इसमें भीड़ गया है। इसका मुख्य कारण इस बार वोटिंग मतपत्र की जगह EVM से होने वाले हैं। अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदाता को एक ही मशीन से वोट देना होगा। चुनाव आयोग सभी नगरीय निकाय में डेमो मशीन के द्वारा जनजागरूकता फैलाने का काम कर रही है। 

इसी क्रम में नगर पंचायत खरोरा  में भी वार्डवार शिविर लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, किस प्रकार मशीन के ऊपरी भाग जहां सफेद पर्ची में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिन्ह छपे होंगे। वहीं उसके नीचे गुलाबी पर्ची में पार्षद पद के अभ्यर्थियों के नाम और चुनाव चिन्ह दिए होंगे। 

डेमों शिविर पर आकर करें रिहर्सल- सहायक रिटर्निग ऑफिसर 

खरोरा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और नगर पंचायत चुनाव के सहायक रिटर्निग ऑफिसर होरी सिंह ठाकुर ने कहा कि, नगर के सभी सहगोचर स्थलों का चयन कर प्रशिक्षित दल के का गठन किया गया है। जिनके द्वारा वार्ड वार्ड में शिविर लगाकर मगदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस इस हेतु नगर पंचायत द्वारा अपील भी किया है कि, आप अपने वार्ड के शिविर स्थल पर जाकर डेमो रिहर्सल कर सकते है और खुद भी जागरूक होकर औरो को भी इस हेतु जागरूक कर सकते हैं। ताकि, शत प्रतिशत मतदान हो। 

15 वार्डों को कवर करने का लक्ष्य 

यह जनजागरूकता शिविर प्रथम चरण में 02/02/2024 से 04/02/2024 तक चलेगी जिसमे नगर के सभी 15 वार्डो को कवर करने का लक्ष्य है। जनजागरूकता के लिए नगर के आंगनबाड़ी, सरकारी कार्यालयों का चयन किया गया है। द्वितीय चरण में पुनः पूरे 15 वार्डो में जनजागरूकता फैलाया जाएगा।

5379487