Logo
बिलासपुर जिले में चोरी के मामले में नौकरानी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से हीरा जड़ित कंगन सहित 3 लाख रुपये से ज्यादा का आभूषण बरामद किया गया है।

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चोरी के मामले में नौकरानी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से हीरा जड़ित कंगन सहित 3 लाख रुपये से ज्यादा का आभूषण बरामद किया गया है। यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नौकरानी घर की अलमारी से सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने 3 महिला और 2 पुरूष सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, नौकरानी ने हीरा जड़ित कंगन सहित 3 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण चुराए थे। आरोपियों के पास से सारे गहने बरामद हुए हैं। वहीं 1 लाख 5 हजार रुपये के चुराए गहनों को उन्होंने गिरवी रख दिया था। पुलिस ने आरोपियों को बिलासपुर और मुंगेली से गिरफ्तार किया। 


 

jindal steel jindal logo
5379487