संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक किसान के घर में भीषण आग लगा गई। घर में रखे नगदी 3 लाख रुपए और सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामनवमी के दिन ग्राम धौराबंद निवासी एक किसान अपने में घर रामनवमी की पूजा करके घर के बाहर आ गया। इसके कुछ देर बाद किसान के घर में आग लग गई। जिससे घर में रखें नगदी 3 लाख रुपए और सारा सामान जलकर खाक हो गया। रामनवमी के दिन पूजा करके निकलने के बाद अगरबत्ती या शार्ट सर्किट से आग लगाने की आंशका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कवर्धा जिले में एक किसान के घर में भीषण आग लगा गई। घर में रखे नगदी 3 लाख रुपए और सारा सामान जलकर खाक हो गया। @Kawardha @Chhattisgarh pic.twitter.com/U7yOLPCgGs
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 6, 2025
होटल में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
वहीं 3 अप्रैल पेंड्रा जिले में जनपद के कोटमी में स्थित होटल में गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान भी पूरी तरह आग के चपेट में आ गई। इससे दुकान में रखे कई सामान जलकर राख हो गए। वही आगजनी से होटल के किनारे में स्थित घर को भी आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है। घटना पेंड्रा थाना के कोटमी चौकी क्षेत्र की है।
इसे भी पढ़ें... डोर कंपनी में लगी भीषण आग : फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, काबू पाने की कोशिश जारी
बेकाबू आग को दमकल ने किया शांत
जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा और कोरबा रोड स्थिति कृष्णा फास्ट फूड होटल में एकाएक आग लग गई। जब आग की लपटें बढ़ने लगी, तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। मामले की सूचना दमकल को दी गई। दमकल ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की। इस घटना का वीडियो भी देख सकते हैं कैसे आग की लपटे तेजी से बढ़ती जा रही हैं। आस-पास अफरा-तफरी और चिल्लम-चिल्ली मच गई।
आग बुझाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
तत्काल पेंड्रा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग काफी बढ़ चुकी थी। बताया जा रहा है कि बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से होटल को लाखों का नुकसान हुआ है। जिसका सही आकलन किया जा रहा है।