Logo
पूर्व सीएम भूपेश बघेल सोमवार को कवर्धा पहुंचे। जहां वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल सोमवार को कवर्धा पहुंचे। जहां वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की और जमीन से बैठकर फाग गीत भी गाया। 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बयान छठ पर छुट्टी और राहुल गांधी को लेकर कसे गए तंज पर कहा कि, मेरी पार्टी में क्या कुछ हो रहा है? इसकी चिंता विजय शर्मा को करने की जरूरत नहीं है। वो अपना देखें, पहले तो बहुत भागते थे। लोहारीडीह कांड और बलौदाबाजार घटना के बाद कैसे पीछे रहते है? कहां आते- जाते हैं, पता नहीं रहता। 

विजय शर्मा पहली बार सड़क से गए हैं बीजापुर 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा बीजापुर सड़क के रास्ते से गए थे। इस पर उन्होंने कहा कि, वो पहली बार गए हैं तो उन्हें लग रहा है। हम तो पहले भी जंगल के रास्ते से आना जाना किया करते थे। साथ ही बिहार तिहार और छठ पूजा में छूट्टी वाले बयान भूपेश बघेल ने कहा कि, बिहार तिहार अभी मनाने क्यों जरूरत पड़ी? हमारी सरकार ने छठ पर छुट्टी लोगों की मांग के अनुसार दी थी। अभी तिहार की कोई मांग नहीं थी, फिर भी बिहार तिहार आयोजित किया गया।

jindal steel jindal logo
5379487