Logo
तिल्दा- नेवरा से लगे  ग्राम कोहका में आपसी विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दिलीप वर्मा- तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के ग्राम कोहका में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि, मृतक और उसके दो साथियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दो युवकों ने आक्रोश में आकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसके बाद युवक ने दम तोड़ दिया।

दरअसल, रविवार शाम को ग्राम घुलघुल शासकीय स्कूल के पास कोहका निवासी हितेश वर्मा, वेद वर्मा और उसके भाई अजय का विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा की वेद और उसके भाई अजय वर्मा ने हितेश को चाकू, डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना परिजनों को मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और हितेश को अस्पताल लेकर गए।

पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी 

अस्पताल में डाक्टरों ने हितेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले में नेवरा पुलिस ने मामला दर्ज कर देर शाम एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि, मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

jindal steel jindal logo
5379487